कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 4.21 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2018 | 

कोलकाता। कोल इंडिया ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन अवधि के मुकाबले 4.21 फीसदी बढ़ा है।
कोल इंडिया लिमिटेड मुताबिक, 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,004.79 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 2,883.27 करोड़ रुपये था।
हालांकि इस साल की समीक्षाधीन अवधि में संचालन से प्राप्त राजस्व 21,643.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 22,000.79 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी कम है।
कंपनी ने कहा कि दिसंबर में समाप्त तिमाही में कुल व्यय 17,873.93 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल व्यय 18,907.17 करोड़ रुपये था।
कोल इंडिया का उत्पादन अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 15.20 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 15.24 करोड़ टन था। (आईएएनएस)
[@ इन मंत्रों का करें जाप, पढ़ाई में मिलेगी शर्तिया सफलता]
[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]
[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]