businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया का मुनाफा 52 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india net profit down 52 percent in q4 317120कोलकाता। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कोल इंडिया के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 1,295.34 करोड़ रुपये रहा। वहीं, इसके एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,718.8 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 8.28 फीसदी बढक़र 26,909.17 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 24,851.46 करोड़ रुपये थी।

हालांकि खनन कंपनी का कहना है कि एक जुलाई, 2017 के बाद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के कारण इससे पहले के परिणामों के साथ वर्तमान परिणामों की तुलना करना सही नहीं होगा।

मार्च तिमाही में कपनी का कुल खर्च 27,757.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 22,352.75 करोड़ रुपये था।

कंपनी द्वारा कर्मचारियों के लाभ पर किए जाने वाले खर्च में समीक्षाधीन तिमाही में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 16,653.86 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 9,240.67 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)

[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]


[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]


[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]