businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन इस वर्ष रेलवे में बडा निवेश करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china to make big investment in railwaysबीजिंग। चीन 2016 में रेलवे में 800 अरब युआन (123 अरब डॉलर) निवेश करेगा। यह निवेश खासकर कम विकसित मध्य और पश्चिमी क्षेत्र में होगा। चाइना रेलवे कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक शेंग ग्वांगझू ने रविवार को कहा कि गत वर्ष रेल यात्रियों की संख्या करीब 2.5 अरब रही, जिसमें लगातार तीसरे वर्ष 10 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

2015 में बिना कंटेनर के कार्गो परिवहन में 18.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कंटेनर कार्गो परिवहन में 20.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। चीन ने 2015 में 823.8 अरब युआन निवेश किया, जबकि लक्ष्य 800 अरब युआन का था। इस दौरान 9,531 किलोमीटर नए रेल मार्गो पर संचालन शुरू हुआ, जबकि लक्ष्य 8,000 किलोमीटर का था।

(आईएएनएस/सिन्हुआ)