चीन के ‘मीडिया ग्रुप’ ने तोशिबा का घरेलू उपकरण कारोबार खरीदा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2016 | 

गुआंग्झू । चीन की अग्रणी घरेलू उपकरण कंपनी ‘मीडिया ग्रुप’ ने बुधवार को
जापान की तोशिबा कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है। यह सझौैता तोशिबा के
घरेलू उपकरणों को खरीदने के लिए किया गया है।
इस समझौते के तहत
मीडिया लगभग 47.3 करोड़ डॉलर में तोशिबा लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स एंड
सर्विसेज कॉर्पोरेशन (टीएलएससी) में 80.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी,
जबकि तोशिबा के पास 19.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी। तोशिबा ब्रांड के
तहत कंपनी रेफ्रीजरेटरों, वाशिंग मशीनों, वैक्यूम क्लीनर और अन्य घरेलू
उपकरणों का निर्माण और विपणन जारी रखेगी। मीडिया अगले 40 वर्षों तक तोशिबा
ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस मिलेगा।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)