businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के केंद्रीय बैंक ने बाजार की नकदी 15.4 अरब डॉलर बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china central bank raised $ 154 billion in cash market 25290बीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने गुरुवार को वित्त बाजार की नकदी 15.4 अरब डॉलर बढ़ा दी। ऋण को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। पीबीओसी ने 2.25 फीसदी ब्याज दर के सात दिवसीय रिवर्स रिपर्चेज समझौते या रेपो के जरिए बाजार की नकदी बढ़ाई है।

इसी प्रक्रिया से पीबीओसी ने बुधवार को भी बाजार में 60 अरब युआन नकदी बढ़ाई थी। इसके साथ ही पीबीओसी ने बाजार की शुद्ध नकदी 40 अरब युआन बढ़ा दी, क्योंकि बैंक का 60 अरब युआन का रेपो इस दौरान परिपक्व भी हो गया।

इससे पहले करीब एक सप्ताह से मुद्रा बाजार की दर में वृद्धि का रुझान देखा गया, क्योंकि कई रिवर्स रेपो के परिपक्व होने के कारण बाजार की तरलता घट गई थी और तिमाही अंत के नियामकीय रिजर्व मानक पर खरा उतरने के लिए वाणिज्यिक बैंकों ने अधिक ऋण नहीं जारी किया।

इंटरबैंक बाजार में गुरुवार को बैंकों द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले ऋण की दर को मापने वाली रातभर की शंघाई इंटरबैंक ऑफर्ड दर (शिबॉर) 1.3 फीसदी से बढक़र 2.017 फीसदी दर्ज की गई, जो गत एक महीने का ऊपरी स्तर है। दो सप्ताह वाली शिबॉर 5.8 आधार अंक बढक़र 2.788 फीसदी दर्ज की गई।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)