businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहले 11 महीने में चीन का विदेशी निवेश का वास्तविक उपयोग 7 खरब 49 अरब 70 करोड़ युआन रहा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china actual use of foreign investment in the first 11 months was 7 trillion 49 billion 70 million yuan 689863बीजिंग। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 14 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक देश भर में इस्तेमाल की गई विदेशी पूंजी की वास्तविक मात्रा 7 खरब 49 अरब 70 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 27.9 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है। नवंबर में इस्तेमाल की गई विदेशी पूंजी की वास्तविक मात्रा में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

आंकड़ों के अनुसार, पहले 11 महीने में चीन में 52,379 नए विदेशी-निवेशित उद्यम स्थापित किए गए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि है। यह इतिहास में इसी अवधि में उच्चतम स्तर है। 

उधर, निवेश संरचना निरंतर अनुकूलन की प्रवृत्ति दर्शा रही है। निवेश के स्रोत अधिक विविध हैं। इस वर्ष की शुरुआत से चीन ने विदेशी निवेश पहुंच में ढील देना जारी रखा है, खुलेपन के विस्तार और विदेशी निवेश का स्वागत करने का सकारात्मक संकेत जारी किया है। - IANS

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]