businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चेतना एजुकेशन लिमिटेड ने एफईपीआई वार्षिक पुरस्कार 2025 में लगाई सम्मान की हैट्रिक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chetna education limited bags a hat trick of honours at the fepi annual awards 2025 747152मुंबई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए चेतना एजुकेशन लिमिटेड ने फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल पब्लिशर्स इन इंडिया (एफ.ई.पी.आई.) वार्षिक पुरस्कार समारोह 2025, जो ले मेरिडियन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, में तीन प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किए। इस समारोह में शैक्षिक प्रकाशन और शिक्षण-पद्धति में उत्कृष्टता का उत्सव मनाया गया और देशभर के अग्रणी विशेषज्ञ व नवाचारकर्ता एकत्र हुए। 
चेतना की तिहरी जीत: चेतना एजुकेशन लिमिटेड ने एफ.ई.पी.आई. वार्षिक पुरस्कार 2025 में सम्मान की शानदार हैट्रिक लगाई। संस्था को “डिस्टिंग्विश्ड पब्लिशिंग हाउस अवार्ड 2025” प्रदान किया गया, जो शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशी शिक्षण के प्रति इसके 47+ वर्षों की प्रतिबद्धता की मान्यता है। 
चेतना ने 18 भारतीय राज्यों में 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को प्रभावित किया है, अपनी पाठ्यपुस्तकों, कार्यपुस्तिकाओं और डिजिटल शिक्षण समाधानों की विस्तृत शृंखला के माध्यम से, जो आधुनिक कक्षाओं की ज़रूरतों को पूरा करती हैं। इस गौरव में वृद्धि करते हुए चेतना की फायरफ्लाई क्यू.आर. सीरीज़ को “बेस्ट बुक अवार्ड” प्रदान किया गया। यह श्रृंखला अपने नवोन्मेषी फिजिटल मॉडल (भौतिक और डिजिटल का संयोजन) के लिए सराही गई, जिसमें पारंपरिक शिक्षण को क्यू.आर. सक्षम इंटरैक्टिविटी से जोड़ा गया है, जिससे सीखना अधिक रोचक और वैचारिक रूप से सशक्त बनता है। 
सम्मान की यह शृंखला तब और ऊँचाई पर पहुँची जब प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. स्वरूप रावल को उनकी अग्रणी पुस्तक ‘आर्ट एक्रॉस द करीकुलम – क्रिएटिव कनेक्ट’ के लिए “बेस्ट ऑथर अवार्ड” से नवाज़ा गया। चेतना द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में रचनात्मक कलाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सहजता से समाहित किया गया है, जो शिक्षकों को अनुभवात्मक, समावेशी और आनंदमय शिक्षण पद्धतियों से सुसज्जित करता है। 
प्रसिद्ध शिक्षाविद और नीति-निर्माण में प्रभावशाली हस्ती, डॉ. रावल सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की सदस्य हैं, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के आर्ट-इंटीग्रेटेड और अनुभवात्मक शिक्षण विभाग की अध्यक्षता करती हैं और राष्ट्रीय मेंटरिंग मिशन में मेंटर की भूमिका निभाती हैं। उनका अग्रणी कार्य भारतीय शिक्षा के भविष्य को निरंतर आकार दे रहा है। 
इस समारोह में हरीश मल्होत्रा, राज्य मंत्री, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं आशीष सूद, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार (शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और शहरी विकास विभाग) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। 
इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनिल रांभिया (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक) और राकेश रांभिया (पूर्णकालिक निदेशक), चेतना एजुकेशन लिमिटेड ने कहा, “हमें एफ.ई.पी.आई. से ये प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करके अत्यंत गर्व और सम्मान की अनुभूति हो रही है। यह सम्मान-त्रयी हमारे नवाचार, समावेशन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अटूट संकल्प को दर्शाती है। 
चेतना में हमारा विश्वास है कि हम शिक्षकों और विद्यार्थियों को ऐसे साधनों से सशक्त करें जो उन्हें सीखने और भविष्य के लिए तैयार बनाएं। ये पुरस्कार हमें लाखों विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सीखने के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित करने हेतु और प्रेरित करते हैं।” शैक्षिक उत्कृष्टता का उत्सव: एफ.ई.पी.आई. अवार्ड 2025 ने शिक्षा में रूपांतरणकारी योगदानों को रेखांकित किया और एकीकृत, समावेशी व भविष्य-उन्मुख शिक्षण मॉडल की महत्ता को उजागर किया। 
चेतना एजुकेशन लिमिटेड की यह हैट्रिक उपलब्धि न केवल प्रकाशन उद्योग में उसकी नेतृत्वकारी भूमिका को सुदृढ़ करती है, बल्कि शिक्षकों को सहयोग, कक्षाओं को समृद्ध और भारत के शैक्षिक भविष्य को एक-एक पुस्तक के माध्यम से आकार देने के उसके मिशन को भी पुनः पुष्ट करती है।

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]