businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोलकाता में दोस्ती का जश्न: यारी जैम में किंग, सनम और फॉसिल्स करेंगे परफॉरमेंस

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 celebrating friendship in kolkata king sanam and fossils to perform at yaari jam 741455जयपुर। हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा का 'यारी जैम', जिसे भारत का सबसे बड़ा ब्रांडेड लाइव आईपी माना जाता है, अब कोलकाता पहुंच गया है। 'यारी' की भावना को नए आयाम देते हुए, इस आयोजन ने हाल ही में 36,000 फीट की ऊँचाई पर एक ऐतिहासिक इन-फ्लाइट म्यूज़िक जैम का आयोजन किया था, और अब यह उसी जोश को ज़मीन पर उतार रहा है। 
कोलकाता में होने वाले इस धमाकेदार शो में रैपर किंग, बैंड सनम और फॉसिल्स के साथ-साथ भार्ग काले जैसे दमदार कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। यह सिर्फ एक संगीत समारोह नहीं, बल्कि दोस्ती के उन सच्चे और यादगार पलों का जश्न है, जो हमें आपस में जोड़ते हैं। 
डाइजिएओ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वरुण कूरिच ने कहा, "फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? यारी जैम की शुरुआत के बाद से, यह सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक आंदोलन बन गया है। पिछले साल 5 शहरों में 50,000 से ज्यादा लोगों को जोड़ने के बाद, हमारा उत्साह और भी बढ़ गया है।" 
उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में 'यारी जैम' देश के कई अन्य प्रमुख शहरों में भी आयोजित किया जाएगा। ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट के सीईओ शोवेन शाह ने कहा कि 'यारी जैम' लाइव एंटरटेनमेंट की ताकत को दर्शाता है, जहाँ कलाकारों और दर्शकों के बीच एक अनोखा जुड़ाव बनता है। रैपर किंग, सनम और फॉसिल्स ने भी कोलकाता के दर्शकों के बीच परफॉर्म करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]