चीन में कारों की बिक्री घटने की संभावना
Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2016 | 

बीजिंग। चीन में अगले साल वाहनों की बिक्री में कमी आ सकती है। यह पिछले साल छह फीसदी के मुकाबले दो फीसदी रह सकती है। वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शेन डानयांग ने औद्योगिक अनुमानों के हवाले से बताया कि 2017 में वाहनों की बिक्री दर धीमी रह सकती है।
चीन में इस साल के शुरुआती 11 महीनों में लगभग 2.5 करोड़ कारें बेची गईं जिसमें सालानाा आधर में 14.1 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्रालय ने अपनी प्रेफेरेंशियल कार खरीद कराधान नीति जारी रखी लेकिन 2017 के लिए कर कटौती अनुपात में कटौती की है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)