कनाडा के लिए गूगल पिक्सल 4, 4 एक्सएल की कीमत लीक
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2019 | 

सैन फ्रांसिस्को। चर्चित लीकस्टर (सूचनाओं का पहले ही खुलासा करने वाला) इवान ब्लास (उर्फ एट द रेट ईवलीक्स) ने आने वाले गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन्स पिक्स 4 और पिक्सल 4 एक्सएल की कनाडियाई कीमत ट्विटर पर पहले ही लीक कर दी है। ब्लास के अनुसार, पिक्सल 4 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,049.95 कनाडाई डॉलर होगी, वहीं इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199.95 कनाडाई डॉलर होगी।
इसबीच, 64 जीबी वेरिएंट वाला पिक्सल 4 एक्सएल का मूल्य 1,199.95 कनाडाई डॉलर और 128 जीबी वेरिएंट मॉडल का मूल्य 1,359.95 कनाडाई डॉलर होगा।
विशेषताओं की बात करें, तो पिक्सल 4, 4 एक्सएल में 'लाइव कैप्शन' फीचर होगा, जो ऑडियो के अनुसार सबटाइटल बनाकार स्क्रीन पर चित्रित कर देगा।
इनमें एक नया मोशन सेंस मॉड फीचर किया गया है। इसके अलावा यह सपोर्टेड एप्स के रूप में नौ व्हाइटलिस्टेड पर काम करेगा।
पिछली लीक हुई जानकारी पर विश्वास करें, तो दोनों ही पिक्सल फोन्स के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलवा इसमें 6 जीबी रैम और ड्यूअल रेअर कैमरा (12 एमपी मैन सेंसर और 16 एमपी टेलीफोटो लेंस) सेटअप होने की बात कही गई है। (आईएएनएस)
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]
[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]