businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हरदीप पुरी ने कच्चे तेल की खरीद पर कहा, रूस के साथ क्रेता-विक्रेता संबंध

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 buyer seller relationship with russia says hardeep puri on crude purchases 529427नई दिल्ली । पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कहा कि हालांकि भारत को इस साल मई और जून में रूस से कच्चे तेल की छूट मिली थी, लेकिन अब दोनों देशों के बीच एक सामान्य 'खरीदार-विक्रेता' संबंध है। मंत्री ने रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने साक्षात्कारों में इसके बारे में बहुत कुछ कहा है (अबू धाबी में मंगलवार को सीएनएन को दिए अपने साक्षात्कार का जिक्र करते हुए, जहां उन्होंने कहा था कि रूस से कच्चा तेल खरीदने में भारत का कोई नैतिक टकराव नहीं था), लेकिन कहा कि रूस से कीमत में कोई छूट नहीं है। मई और जून में छूट थी, लेकिन फिर अन्य (देशों) ने भी छूट देना शुरू कर दिया। तो अब (रूस के साथ) यह खरीदार-विक्रेता का संबंध है।

देश में पिछले पांच महीनों से ईंधन की कीमतें स्थिर होने पर मंत्री ने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर तेल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन भारत में कीमतों में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, "शांत विश्वास के साथ हम हालात को नेविगेट करेंगे।"

--आईएएनएस

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]