रिलायंस का कारोबार घटा लेकिन मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2015 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.4 प्रतिशत बढकर 6,222 करो़ड रूपये या 21.1 रूपये प्रति शेयर रहा। कंपनी को छह साल में सबसे अधिक रिफाइनिंग मार्जिन हासिल हुआ है, जिसकी वजह से उसका मुनाफा बढा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,957 करो़ड रूपये या 20.3 रूपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि तिमाही के दौरान हालांकि उसका कारोबार 23 प्रतिशत घटकर 83,064 करोड रूपये रह गया। दुनिया की सबसे बडे रिफाइनिंग परिसर की परिचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज को तिमाही के दौरान प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर सकल 10.4 डालर का मार्जिन मिला।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को प्रति बैरल 8.7 डालर का सकल रिफाइनिंग मार्जिन मिला था। अप्रैल-जून तिमाही में रिफाइनिंग मार्जिन छह साल में सबसे उंचा रहा है। जनवरी-मार्च की तिमाही में यह 10.1 डालर प्रति बैरल रहा था।