businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BSNL करेगी 2000 करो़ड रूपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bsnl will invest rs 2000 crore 22004नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल आज दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है और नेटवर्क उन्नत करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र ने 2000 करो़ड रूपये के निवेश की योजना बनाई है इसमें 21000 बीटीएस की क्षमता और बढ़ाई गई है। माता वैष्णो देवी धाम में वाईफाई सुविधा का शुभारंभ करते हुए मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से देशभर के देवी भक्त मां वैष्णो देवी के आसपास से सुविधाएं पा सकेंगे। यह 1000वां वाई-फाई हॉटस्पॉट है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 13000 बीटीएस को भी शामिल किया जाएगा जिसका बीएसएनएल अपनी 3जी सेवाओं में इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि देशभर के सभी धार्मिक पर्यटन और महत्वपूर्ण स्थलों को सीधे जो़डा जाना है। समूचे देश में योजना के पहले चरण में 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स स्थापित करने का प्रस्ताव है। बीएसएनएल स्थिर टेलीफोन नेटवर्क और मोबाइल दोनों तरह की सेवाओं को उन्नत करने और उनका विस्तार करने की प्रक्रिया में है। इसी पहल के एक हिस्से के रूप में बीएसएनएल ने मौजूदा पीएसटीएन टेलीफोन को एनजीएन (नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क) से जो़ड दिया है। पहले ही करीब 660 टेलीफोन एक्सचेंज को एनजीएन से उन्नत किया जा चुका है।

रविशंकर प्रसाद ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सीडॉट) द्वारा स्थानीय रूप से डिजाइन और बनाई गई एनजीएन प्रौद्योगिकी से आगे काम करने को हरी झंडी भी दी है। यह भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की पहल का एक हिस्सा है जिसमें देश भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में एनजीएन प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करके बीएसएनएल के कामकाज की गति बढ़ाई जाएगी। मंत्री ने फिक्स फोन सेवा के प्रीपेड संस्करण और मोबाइल सेवा के साथ ही मल्टीमीडिया वायस कांफ्रेंसिंग और वेल्यू एडेड सेवाएं एनजीएन पर देने संबंधी कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा फिक्स मोबाइल टेलीफोन नाम नई उन्नत सेवाएं भी शुरू की गई हैं, जिनसे कहीं भी उपलब्ध ग्राहक अपनी सेवाओं को नए तरीके से उन्नत कर सकेंगे और वे मोबाइल टेलीफोन यंत्र से कहीं भी कॉल पहुंचा और पा सकेंगे।
(IANS)