छोटे शहरों में भी खुलेंगे बीपीओ : रविशंकर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2016 | 

नई दिल्ली। संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर
प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में
बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग) को ले जाएगी।
राजधानी में डिजिटल इंडिया सम्मेलन में मंत्री ने कहा, ""हम छोटे शहरों और
गांवों में बीपीओ खोलेंगे, ताकि रोजगार के लिए लोगों को विस्थापित ना होना
प़डे।""
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने से पहले केवल 398
किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर तार बिछाए गए थे, अब एक लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर
तार बिछ चुके हैं और 50,000 गांवों को इससे जो़डा जा चुका है।
देश का भविष्य उसकी प्रतिभा को सूचना-प्रौद्योगिकी के साथ जो़डने में है।
उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है
और पिछले साल इसमें 83 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
उन्होंने कहा, ""अब लगभग सभी ब़डे मोबाइल ब्रांडों को उत्पादन देश में ही
हो रहा है। मई 2014 में जहां इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन में 11,000 करो़ड रूपये
का निवेश था, वहीं अब यह 1,28,000 करो़ड रूपये से भी ज्यादा हो गया है।""
मंत्री ने कहा कि इंटरनेट के विकास से ही देश का विकास होगा तथा लोगों के
सशक्तीकरण के लिए खुला, निष्पक्ष, लोकतांत्रिक, तटस्थ और अनेक मीडिया का
होना जरूरी है।
उन्होंने कहा डिजिटल रूप से सशक्त भारत ही डिजिटल इंडिया मिशन का अंतिम
लक्ष्य है।
(IANS)