businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भेल ने पश्चिम बंगाल में पनबिजली संयंत्र का निर्माण पूरा किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bhel commissions 40 mw hydropower plant in west bengal 24637नई दिल्ली। बिजली उपकरण निर्माता कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने पश्चिम बंगाल में तीस्ता नो डैम पनबिजली परियोजना चरण-4 में 40 मेगावाट की दूसरी इकाई का निर्माण पूरा कर लिया। कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को दी।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में तीस्ता नो डैम पनबिजली परियोजना चरण-4 की पहली 40 मेगावाट वाली पनबिजली इकाई का निर्माण पूरा करने के सिर्फ एक महीने के बाद भेल ने इतनी ही क्षमता की एक दूसरी इकाई का निर्माण पूरा कर लिया है।’’

रन-ऑफ-द-रिवर किस्म की यह परियोजना राज्य के दार्जीलिंग जिले में स्थित है। यह राष्ट्रीय पनबिजली ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) की परियोजना है, जिसने चार इकाइयों के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (ईएंडएम) कार्य का ठेका भेल को दिया था।

भेल ने कहा कि शेष दो इकाई का काम भी आखिरी चरण में है।

इस परियोजना से सालाना 72 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी।(IANS)