businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहली तिमाही में बर्जर का कुल लाभ बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 berger paints net profit jumps in first quarter 65407कोलकाता। बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 120.30 करोड़ के एकीकृत शुद्ध लाभ का ऐलान किया है। बुधवार को कंपनी ने कहा कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लाभ में 54.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

कंपनी ने अपनी 92वीं वार्षिक आम सभा में कहा, ‘‘इस साल जून की खत्म हुई तिमाही में आय पिछले साल के इसी अवधि के 1,126.30 करोड़ रुपए के मुकाबले 1,246.10 करोड़ रुपए रही। यह 10.6 प्रतिशत अधिक रही।’’

कंपनी के अध्यक्ष के.एस. धींगड़ा ने कहा, ‘‘खत्म हुई तिमाही में कुल लाभ पिछले साल के 77.80 करोड़ के मुकाबले इस साल 120.30 करोड़ रुपए रहा, यह 54.60 प्रतिशत की वृद्धि है।’’

धींगड़ा ने कहा कि कंपनी ने मौजूदा पूरी तौर भुगतान किए जाने वाले इक्विटी शेयर के अनुपात में दो बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

कंपनी को विस्तार देने के मुद्दे पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत रॉय ने कहा कि कंपनी अपना दो संयंत्र असम में लगा रही है।

तेजपुर के पास नागांव जिले के नाटोली में कंपनी ने एक पेंट प्लांट लगाने के लिए जमीन ले ली है।

राय ने कहा, ‘‘इसमें उत्पादन जनवरी 2017 से शुरू होना है। इसमें हमारे सभी उत्पाद निर्मित किए जाएंगे।’’

इसके अलावा कंपनी की ब्रिटिश पेंट्स इकाई गुवाहाटी के पास नलबाड़ी में डिस्टेंपर और पुट्टी का कारखाना खोल रही है, जिसकी क्षमता क्रमश: 1,200 टन और 6000 टन प्रतिवर्ष है।(आईएएनएस)