businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में वृद्धि : सियाम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 base effect pushes march passenger vehicle sales higher siam 475241नई दिल्ली। बेस इफेक्ट के साथ ही कम ब्याज दरों और पेंट-अप की मांग के कारण मार्च 2021 में घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल और क्रमिक आधार पर तेजी दर्ज की गई है। पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री 2,90,939 यूनिट रही, जिसमें मार्च 2020 में बिके 1,35,196 वाहनों के मुकाबले साल-दर-साल के आधार पर काफी बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

फरवरी 2021 में कारों के उप-खंडों, उपयोगिता वाहनों और वैन सहित 281,380 यूनिट्स की बिक्री हुई।

वहीं 2020 की समान अवधि में घरेलू बाजार में कुल 156,985 यात्री कारें बेची गईं थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) की ओर से मार्च 2021 में ऑटो जगत की बिक्री के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

सियाम ने कहा कि डेटा में टाटा मोटर्स जैसे कुछ प्रमुख दिग्गजों के बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

मार्च 2021 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 122,350 तक पहुंच गई है।

वित्त वर्ष 2020-21 से तुलना करें तो पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 2.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। यहां ऑटो जगत ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच कुछ 27,11,457 पैसेंजर वाहन बेचे, जो संख्या पिछले वित्त वर्ष में 27,73,519 वाहन थी।
(आईएएनएस)

[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]