मुंबई। भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (सरकारी बैंकों) के पास 31 मार्च, 2019 तक कुल 39.72 लाख करोड़ रुपये की बचत जमा थी, जबकि विदेशी बैंकों के पास 58,630 करोड़ रुपये की बचत जमा थी। हैंडबुक ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑन इंडियन इकॉनॉमिक्स 2018-19 में प्रकाशित आरबीआई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक बैंकों (विदेशी बैंकों समेत) के पास वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 40.31 लाख करोड़ रुपये जमा थे, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 के 36.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]
[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]