बैंक बोर्ड ब्यूरो गठित,विनोद राय अध्यक्ष
Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2016 | 

नयी दिल्ली। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय को सार्वजनिक बैंकों में उच्चस्तरीय नियुक्तियों के लिए सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से गठित बैंक बोर्ड ब्यूरो का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एक सरकारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व सह महाप्रबंधक एचएन सिनोर, बैंक ऑफ बडौदा के पूर्व अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक अनिल के खंडेलवाल एवं रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के पूर्व प्रमुख रूपा कुडवा को इस ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया है।