ढाका। वित्तीय वर्ष 2021-22 (जुलाई 2021-जून 2022) में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय 2,793 डॉलर तक पहुंच गई, जो कि 2,824 डॉलर के अनंतिम आंकड़े से 1.10 प्रतिशत कम है, सोमवार को एक नई रिपोर्ट ये यह जानकारी सामने आई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कमी मुख्य रूप से देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा के मूल्यह्रास के कारण हुई।[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]