businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक 23 अगस्त से शुरू होगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank will start August 23कोलकाता। देश की सबसे ब़डी माइक्रो फायनेंस कंपनी बंधन फायनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (बीएफएसएल) को बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक से पूर्णकालिक बैंक स्थापित करने की आखिरी मंजूरी मिल गई। कंपनी 23 अगस्त से बैंकिंग सेवा शुरू करेगी। बीएफएसएल अभी गैर बैंकिंग फायनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है और वह इस साल 23 अगस्त को कोलकाता से बैंकिंग सेवा शुरू करेगी।

कंपनी के निदेशक चंद्रशेखर घोष ने कहा, ""हम देश भर में करीब 500-600 शाखाएं खोलना चाहते हैं। हमारा मुख्य ध्यान देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र पर होगा।"" बंधन ने अभी 10 हजार करो़ड रूपये के ऋण जारी किए हुए हैं।

उन्होंने कहा, ""बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों की जरूरतों की विशेष रूप से पूर्ति करेगा।"" कंपनी को गत वर्ष अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक स्थापना करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी और निर्धारित मानकों पर खरे उतरने के लिए 18 महीने का समय दिया था।