डीजल कारों पर रोक से 4000करोड का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2016 | 

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल वाहनों पर आठ
महीनों तक रही रोक के कारण वाहन उद्योग को करीब 4000 करोड रूपये का नुकसान
हुआ है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन (सियाम) ने बुधवार को
यह जानकारी दी।
सियाम के अध्यक्ष विनोद के दसारि ने संस्था के 56वें
वार्षिक सम्मेलन में कहा,वाहन उद्योग को पिछले आठ महीनों में 4,000 करोड
रूपये का नुकसान हुआ। मुझे लगता है कि हर कोई वाहन उद्योग को विनियमित करना
चाहता है।
इस महीने की शुरूआत में सुप्रीमकोर्ट ने 2000 सीसी से अधिक क्षमता वाले
डीजल वाहनों पर रोक हटाकर एक फीसदी पर्यावरण उपकर लगा दिया है। दसारि ने
कहा,यह उपकर हालांकि लोगों को डीजल वाहनों की खरीद से रोकेगा नहीं और न ही
इससे पर्यावरण पर कोई असर होगा।
भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते, जो इस समारोह में मौजूद थे, ने कहा कि
मंत्रालय में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा हो रही है।
गीते ने कहा,ऑटो उद्योग को सरकार का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अदालत के
आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए।
(आईएएनएस)