बजाज ऑटो की नवंबर में बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2016 | 

मुंबई । दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो की नवंबर में बिक्री में 13 फीसदी कमी आई है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कुल 2,69,948 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2015 के नवंबर में कुल 3,09,673 वाहनों की बिक्री हुई थी।
इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट आई और कंपनी ने नवंबर में घरेलू बाजार में 1,54,523 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,72,358 वाहन बेचे थे।
पिछले महीने कंपनी के निर्यात में 16 फीसदी की गिरावट आई और 1,15,425 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने कुल 1,37,315 वाहनों का निर्यात किया था।
नवंबर 2016 में कंपनी की बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट आई और कुल 2,37,757 दोपहिया वाहन बिके, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 2,70,886 वाहनों की बिक्री हुई थी।
इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 17 फीसदी की गिरावट आई और यह 32,191 रही, जबकि पिछले साल नवंबर में 38,787 वाहनों की बिक्री हुई थी।
इससे पहले बजाज ऑटो के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि नोटबंदी के कारण कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है।
वास ने कहा कि नवंबर में एक समय ऐसा भी आया था, जब गांवों में 50 फीसदी और शहरों में 25 फीसदी बिक्री घट गई थी।
आईएएनएस से बातचीत में वास ने कहा कि बाद में बिक्री में सुधार हुआ, लेकिन फिर भी नवंबर में कम बिक्री हुई।
(आईएएनएस)