बच्चन परिवार का जिद्दू डॉट कॉम में 7 करोड डॉलर निवेश
Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2015 | 

कोलकाता। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने सिंगापुर के फाइल शेयरिंग पोर्टल जिद्दू डॉट कॉम में करीब 7.1 करोड डॉलर निवेश किया है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह बात बुधवार को कही।
कंपनी के संस्थापक वेंकट श्रीनिवास मीनावली ने एक बयान जारी कर कहा,मुझे इस बात की काफी खुशी है कि अमिताभ बच्चन ने जिद्दू डॉट कॉम में विश्वास दिखाया है।
पोर्टल का संचालन मेरिडियन टेक प्राइवेट लिमिटेड करती है। कंपनी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देती है और ई-वितरण तथा माइक्रो भुगतान के क्षेत्र में काम करती है। पोर्टल ने कहा कि उसे 1.2 अरब पेज व्यू मिले हैं और 225 देशों से हर महीने 30 करोड बार पृष्ठ देखे जा रहे हैं।