businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक ने प्रतिभा विकास और कौशल निर्माण के लिए की अड्डा 247 से साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank partners with adda 247 for talent development and skill building 682196नागपुर। भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने कौशल निर्माण से जुड़ी पहलों के ज़रिए टैलेंट (प्रतिभा) पाइपलाइन विकसित करने के लिए अड्डा247 के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस गठजोड़ का उद्देश्य है बिक्री, संपर्क प्रबंधन और अन्य ग्राहक संपर्क वाली भूमिकाओं में एक्सिस बैंक के लिए युवाओं को उच्च-गुणवत्ता और नौकरी के लिए तैयार करना। 
इस साझेदारी के माध्यम से एक्सिस बैंक और अड्डा247 कई पहलों की शुरुआत करेंगे जिनका उद्देश्य अगली पीढ़ी के कुशल बैंकरों की भर्ती, पोषण और निर्माण करना है। ये पहल एक सह-निर्मित और उद्देश्यपूर्ण शिक्षा अनुभव प्रदान करेगी, जो युवा पेशेवरों के लिए इस क्षेत्र से जुड़ी आवश्यक जानकारी और कौशल पर केंद्रित होगा ताकि वे एक्सिस बैंक में सफल करियर बना सकें। 
सीखने की प्रक्रियाओं को दोनों संगठनों द्वारा मिलकर इस तरह से बनाया गया है कि वे बैंकिंग में ग्राहक बिक्री और सेवा के अलग-अलग हालातों का गहराई से अभ्यास करवा सकें। इसके अलावा, इसमें ऐसे सिमुलेशन शामिल हैं जो वास्तविक दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीखने और अनुभव को तेज करने में मदद करते हैं। 
एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट एंड हेड -ह्यूमन रिसोर्स, राजकमल वेम्पति ने कहा "एक्सिस बैंक में, हम युवाओं को निखारने पर विश्वास करते हैं। टैलेंट का परिदृश्य बदल रहा है, और हम युवा कर्मचारियों तक पहुंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वे कहीं भी हों। अड्डा 247 ने अपनी प्रमुख डिजिटल उपस्थिति के ज़रिए टैलेंट विकसित करने की दिशा में काफी प्रगति की है। हम अड्डा247 की पहुंच के साथ देश में युवाओं की तादाद अधिक होने की स्थिति का लाभ उठाते हुए, युवा और जीवंत कार्यबल की क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। 
अड्डा 247 के फाउंडर एंड सीईओ, अनिल नागर ने कहा, "अड्डा247 की शुरुआत 2010 में बैंक पावर के रूप में हुई थी, जब संस्थापकों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की नौकरी के इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण देना शुरू किया था। पिछले 14 साल से अधिक समय में अड्डा247 ने एक विशाल और समकालीन डिजिटल फुटप्रिंट और कंटेंट आधारित परितंत्र के निर्माण में उल्लेखनीय रूप से निवेश किया है। 
बैंकर्सअड्डा.कॉम और पूरे परितंत्र सहित हमारी बैंकिंग केंद्रित डिजिटल परिसंपत्तियों ने हमें 90 लाख से अधिक बैंकिंग नौकरी के इच्छुक युवाओं का एक मज़बूत समुदाय और बैंकिंग करियर के लिए हमारे ऐप पर तैयारी करने वाले 1.5 लाख से अधिक नौकरी के इच्छुक लोगों का दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता आधार बनाने में मदद की है। 
नौकरी के इच्छुक इन लोगों को प्रतिभाशाली युवा शिक्षक (औसत आयु: 32 वर्ष, 50% महिला शिक्षक) प्रशिक्षित करते हैं, जो हमारे लर्निंग ऐप पर लाइव कक्षाओं के ज़रिये इन युवाओं को आकर्षित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं। हमें विश्वास है कि हम अपने दशकों के अनुभव, डिजिटल परिसंपत्तियों और अपने लर्निंग ऐप के साथ एक्सिस बैंक के लिए प्रभावशाली लर्निंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकेंगे।" 
अड्डा247 के सीईओ, कौशल और उच्च शिक्षा, बिमलजीत सिंह भसीन ने कहा, "हम बिक्री, संपर्क प्रबंधन और ग्राहक सेवा से जुड़ी नौकरी के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण में एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी कर उत्साहित हैं। यह गठजोड़ नौकरी पाने के इच्छुक लोगों को नौकरी के लिए तैयार करने की पेशकश करने में एक्सिस बैंक के मज़बूत टैलेंट निर्माण तरीकों को अड्डा की विशेषज्ञता के साथ जोड़ेगा। 
नौकरी के इच्छुक लोग एक्सिस बैंक में अपना करियर बनाने के लिए आवश्यक मानसिकता, कौशल और विशेषज्ञता हासिल करने के लिए तैयार लर्निंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस संयुक्त पहल के ज़रिये, हम टियर-3 और टियर-4 शहरों सहित हर इलाके में पहुंच बनाकर पूरे देश में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए मांग के अनुरूप कौशल सीखने और एक्सिस बैंक के साथ रोज़गार पाने के अवसर पैदा करना चाहते हैं।"

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]