businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑटो ईंधन की कीमतों में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 auto fuel prices rise simultaneously after a day break 492157नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को एक दिन के ब्रेक के बाद ऑटो ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक साथ बढ़ीं और बेंचमार्क क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर बना रहा। देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को डीजल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 101.64 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पिछले एक सप्ताह में डीजल की कीमतों में अबतक पांच बार वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 1.25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। डीजल की कीमतों में शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर और रविवार, सोमवार और मंगलवार को फिर से 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने इस सप्ताह अपने पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 107.73 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 97.50 रुपये प्रति लीटर हो गई।

देश भर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें 20-30 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ीं, लेकिन राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरें अलग-अलग थीं। (आईएएनएस)

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]