ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारत की स्वर्ण खदानों पर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2015 | 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सोने की खानों का विकास करने की इच्छा जताई है। दोनों देश खनिज व ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोलिन बार्नेट ने कहा कि हमारी भारत में स्वर्ण खानों के विकास में विशेष रूचि है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में सालाना 150 टन सोने का उत्पादन होता है जबकि भारत सिर्फ 25 टन सोने का उत्पादन करता है जबकि दोनों में भूगर्भीय समानताएं हैं। बार्नेट की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने खान एवं इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। तोमर ने कहा कि एमएमडीआर कानून से देश में खनन की प्रक्रिया सुगम हुई है।