उदयपुर में ऑडी का वर्ल्ड क्लास शोरूम
Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2014 |
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में जर्मन लग्जरी कार निर्मात्री कम्पनी ऑडी ने जयपुर के बाद उदयपुर में अपना दूसरा शोरूम खोला जहां ऑडी कारों की पूरी रेंज उपलब्ध रहेगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा कि ऑडी इंडिया देश में एक मात्र लग्जरी कार निर्माता कम्पनी है जिसने राजस्थान में दो शोरूम खोले हैं। ऑडी इंडिया की योजना 2014 के अंत तक देशभर में अपना डीलर नेटवर्क 40 तक करने की योजना है। कम्पनी ने इसी साल नासिक और विशाखापट्टनम में शोरूम खोले हैं।