ऑडी ने 79 लाख रुपये कीमत वाली एस5 स्पोर्टबैक लॉन्च की
Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2021 |
मुंबई। लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने सोमवार को भारत में नई ऑडी एस 5
स्पोर्टबैक लॉन्च की, जिसकी कीमत 79.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कंपनी के अनुसार, नई 2021 एस 5 स्पोर्टबैक कार में एक 3.0-लीटर
ट्विन-टर्बो, वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 354 एचपी की पावर और 500
एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन विकल्प में 8-स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स शामिल है, जो कार के सभी चार पहियों में पावर भेजता है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "ऑडी एस 5 स्पोर्टबैक, इस साल का दूसरा उत्पाद लॉन्च हो गया है।"
उन्होंने कहा कि ऑडी एस 5 स्पोर्टबैक के लॉन्च होने के साथ यह देश में कंपनी की कारों के पोर्टफोलियो को और मजबूती प्रदान करेगी।
चार
दरवाजों वाले स्पोर्ट्स कूप को सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जा रहा है।
यह 4.8 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
ऑडी
इंडिया के प्रमुख ने कहा, "टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी हमारी बिक्री बढ़
रही है और हम उम्मीद करते हैं कि साल के दौरान इसे और आगे बढ़ाएंगे।"
(आईएएनएस)
[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]
[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]