ऑडी इंडिया ने लॉन्च किया एसयूवी ऑडी क्यू2
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2020 | 

मुम्बई। लक्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी नई ऑडी क्यू2 एसयूवी लॉन्च की। इस कार की कीमत 34.99 लाख रुपये है।
यह कार 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 190 हार्सपावर की ताकत देती है।
कम्पनी
के मुताबिक ऑडी क्यू2 में शानदार लगेज कैपेसिटी है। इस कार में वैसे तो
405 लीटर की क्षमता है लेकिन इसे 1050 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इस कार में चालक और सवारी के लिए अलग-अलग तापमान नियंत्रण की सुविधा है। (आईएएनएस)
[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]
[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]
[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]