अतुल सोबती भेल के नए सीएमडी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2016 | 

नई दिल्ली। अतुल सोबती ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया। भेल के बयान में कहा गया है कि सोबती (56) ने शुक्रवार को सीएमडी पद का भार संभाला। सरकार ने पिछले साल सितंबर में सोबती को पांच साल के लिए भेल का सीएमडी नियुक्त करने को मंजूरी दी थी।