एटीएम का उपयोग आज से हुआ महंगा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | 

नई दिल्ली। एटीएम का उपयोग आज से महंगा हो गया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट का ऎलान किया था, जिसकी शुरूआत आज से हो गई है। पांच बार से ज्यादा पैसे निकालने पर हर ट्रांजेक्शन पर 20 रूपए का चार्ज देना पडेगा। गैर वित्तीय कामों के लिए 8.50 रूपए चुकाने पडेंगे। यह रकम आपके खाते से ही काट ली जाएगी। देश के सभी शहरों में यह नियम लागू होगा।
अगर एचडीएफसी बैंक के ग्राहक दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करेंगे तो देश के छह शहरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में फ्री निकासी सिर्फ तीन ट्रांजेक्शन पर लागू होगी। इसके बाद चौथी बार पैसे निकालने पर हर बार 20 रूपए चुकाने पडेंगे। अगर आप इन छह शहरों के अलावा अन्य किसी शहर में रहते हैं तो आप एचडीएफसी के डेबिट कार्ड के जरिए अन्य किसी बैंक के एटीएम से पांच बार मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। पुराने कार्ड की जगह नया कार्ड जारी करने या पुराने कार्ड के सालाना फीस के लिए 150 रूपए चुकाने होंगे। यह 25 दिसंबर 2014 से लागू होगा। नए चार्जेस ईजीशॉप, वुमेंस, एनआरओ और मास्ट्रो डेबिट कार्ड पर लागू होंगे।