businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिया एनर्जी वीक में पुरी ने वैश्विक चुनौतियों के बीच कीमतें स्थिर रखने की सराहना की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 at india energy week puri praises price stability amidst global challenges 787960गोवा । इंडिया एनर्जी वीक 2026 के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ऊर्जा क्षेत्र में भारत की प्रगति और वैश्विक साझेदारियों पर महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर का निवेश अवसर वास्तविक है और इसे हासिल करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
 
मंत्री पुरी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि 27 जनवरी को सीईओ के साथ बैठक में प्रधानमंत्री के साथ ग्लोबल चर्चा हुई, जिसमें ऊर्जा क्षेत्र की नई संभावनाओं पर फोकस रहा। उन्होंने कहा, "500 अरब डॉलर का आर्थिक मौका, साथ ही एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन में 100 अरब डॉलर - ये दोनों ही बहुत रियलिस्टिक हैं।" पुरी ने जोर दिया कि भारत अब ऊर्जा सुरक्षा, सस्टेनेबिलिटी और आर्थिक विकास को एक साथ जोड़ रहा है।
ईयू-इंडिया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर बोलते हुए मंत्री ने इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण डेवलपमेंट है। ईयू की तरफ से इसे 'सभी ट्रेड एग्रीमेंट की जननी' बताया गया है। यह एक बड़ी डील है। हमारे एक्सपोर्ट को ईयू मार्केट में 98 प्रतिशत प्रोडक्ट्स पर जीरो-ड्यूटी एक्सेस मिलेगा। ईयू में 27 देश हैं, सभी की परचेजिंग पावर ज्यादा है, जिससे यह दोनों पक्षों के लिए फायदे का सौदा है।" पुरी ने इस समझौते को भारत के निर्यात बढ़ाने और वैश्विक व्यापार में मजबूत स्थिति हासिल करने का बड़ा अवसर करार दिया।
पुरी ने पोर्ट और शेल्टर सेक्टर में हुई बिजनेस डील्स का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे काफी तरक्की हो रही है। उन्होंने वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की ऊर्जा नीतियों की सराहना की। मंत्री ने कहा, "इन चुनौतियों के बावजूद, आपने आम आदमी के लिए कीमतें बढ़ने से रोकी हैं। अगर हम प्री-सेशन या उथल-पुथल के दौरान डॉलर को देखें, तो कभी-कभी एक रास्ता बंद हो जाता है, और फ्रेट कैरियर को लंबे रास्ते लेने पड़ते हैं, जिससे फ्रेट चार्ज बढ़ जाते हैं। हालांकि, इंश्योरेंस रेट कहीं भी नहीं बढ़े हैं। यह भाजपा शासित राज्यों में हो रहा है, साथ ही सस्टेनेबिलिटी पर भी ध्यान दिया जा रहा है।"
--आईएएनएस 

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


Headlines