businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुश्किल दौर में असम चाय उद्योग!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 assam tea industry is going through hard timesगुवाहाटी। उत्पादन में लगातार कमी, कम कीमत तथा उत्पादन लागत में भारी वृद्धि के कारण असम का चाय उद्योग इस समय कठिन समय से गुजर रहा है। नार्थ ईस्ट टी एसोसिएशन (एनईटीए) ने रविवार को यह कहा। एनईटीए के चेयरमैन विद्यानाथ बारकाकोती ने काजीरंगा के एक रिजार्ट में संगठन के 17वीं द्विवार्षिक आम बैठक में कहा, "कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के साथ बिजली, गैस, कोयला, उर्वरक, सिंचाई आदि जैसे साधनों की लागत में इजाफे से उत्पादन लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जबकि चाय की कीमतों में इजाफा इस अनुपात में नहीं हुआ।"

उन्होंने केंद्र से चाय उद्योग के सतत विकास के लिए व्यापक अध्ययन कराने का भी अनुरोध किया। चेयरमैन ने पेशेवर बगान के अधिकारियों पर हमलों को लेकर भी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभाशाली लोग उद्योग में नहीं आना चाहते। उन्होंने कहा, "चाय उद्योग काफी श्रम गहन है और कर्मचारी तथा पेशेवर बगान अधिकारी उद्योग की संपत्ति है। हमें अनुकूल माहौल तैयार करने की जरूरत है ताकि युवा प्रतिभाशाली लोग चाय बगान में काम आने के लिए आकर्षित हो।"