अशोक लेलैंड के ‘गुरु’ और ‘पार्टनर’ लांच
Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2017 | 

नई दिल्ली। हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को दिल्ली में ‘गुरु’ और ‘पार्टनर’ लॉन्च किए। गुरु नवीनतम इंटरमीडिएट कॉमर्शियल व्हीकल (आइसीवी) है और पार्टनर नया लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) है। ‘गुरु’ को वैट सहित 14.18 लाख रुपये से 16.52 लाख रुपये की कीमत में उतारा गया है और पार्टनर (4 टायर) की कीमत 10.29 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।
कंपनी की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार, ‘गुरु’ में सर्वोत्तम ईंधन दक्षता और सर्वाधिक वास्तविक पेलोड के संयोजन की पेशकश की गई है। ‘दोस्त’ की व्यावसायिक सफलता के बाद, ‘पार्टनर’ भारत का पहला एयर-कंडिशन्ड एलसीवी गुड्स व्हीकल है।
अशोक लेलैंड लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, विनोद के. दासरी ने कहा, ‘‘इंटरमीडिएट कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट एवं लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ‘गुरु’ और ‘पार्टनर’ हमारी नवीनतम पेशकश हैं। इन लॉन्च के साथ, हमने बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया है और हम आईसीवी एवं एलसीवी श्रेणी में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर दुनिया में शीर्ष 10 ट्रक निर्माताओं में शामिल होने के अपने सपने के और करीब आ गए हैं।’’
अशोक लेलैंड के ग्लोबल ट्रक्स के अध्यक्ष, अनुज कथूरिया ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड ने हमेशा अपने ग्राहकों को सही उत्पाद देने पर ध्यान दिया है और ‘गुरु’ हमारी नवीनतम पेशकश है। ‘गुरु’ के साथ अशोक लेलैंड प्रतिस्पर्धी आईसीवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगी। प्रतिस्पर्धी कीमतों में लॉन्च किया गया ‘गुरु’ पहियों की लंबी उम्र के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इससे ग्राहकों की परिचालन लागत कम होती है।’’
(आईएएनएस)
[@ पढाई के लिए 16 किलोमीटर का पैदल सफर ]
[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]
[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]