अशोक लेलैंड की जुलाई में 5 फीसदी बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2016 | 

चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड लि. ने सोमवार को बताया कि पिछले महीने कंपनी के कुल 10,492 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल के जुलाई के मुकाबले पांच फीसदी कम है।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि उसके कुल 10,492 वाहनों की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2015 के 11,054 वाहनों की बिक्री की तुलना में पांच फीसदी कम है।
इस दौरान कंपनी के मध्यम और भारी वाहनों के खंड में बिक्री में सात फीसदी गिरावट देखी गई, जबकि हल्के वाहन के खंड में चार फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
हालांकि अप्रैल-जुलाई 2016 के अशोक लेलैंड ने कुल 41,657 वाहनों की बिक्री की थी, जो अप्रैल-जुलाई 2015 के 39,208 वाहनों की बिक्री से अधिक था। (आईएएनएस)