अशोक लेलैंड को करीब 3,600 बसों का ठेका मिला
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2016 | 

चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की है कि उसे लगभग 3,600 बसों का ठेका मिला है।
कंपनी ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि उसे इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) से करीब 3,600 बसों का ठेका मिला है।
कंपनी वर्तमान वित्त वर्ष में ये ठेके पूरे करेगी।
हालांकि कंपनी ने इनके मूल्य पर चुप्पी साधी हुई है।
(आईएएनएस)