businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत आर्थिक सुधार की राह पर : जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 arun jaitley to focus on India financial department  वाशिंगटन। भारतीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यहां कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार के मार्ग पर है और पिछले वित्त वर्ष की प्रथम तीन तिमाहियों में यह 7.4 प्रतिशत विकास दर के साथ सुधार के पथ पर है। उन्होंने कहा कि नई राजग सरकार संपूर्ण व्यापक आर्थिक हालात के प्रबंधन के प्रति बचनबद्ध है।

जेटली ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा एवं वित्तीय समिति को दिए अपने संबोधन में कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था स्पष्ट रूप से सुधार के पथ पर है। हम सकल व्यापक आर्थिक हालात के सतत प्रबंधन के लिए वचनबद्ध हैं, ताकि भारत आठ प्रतिशत विकास दर हासिल कर सके।" उन्होंने कहा कि भारत की वृद्धि दर 2014-15 की प्रथम तिमाही में 7.4 प्रतिश रही, जो 2013-14 की समान अवधि में 7.0 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2014-15 के लिए देश की विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। जेटली ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक या खुदरा महंगाई दर मार्च 2015 में घटकर 5.2 प्रतिशत रही, जो नवंबर 2013 में 11.2 प्रतिशत थी।

(IANS)