businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीपीएफ दर कटौती में कुछ गलत नहीं:जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 arun jaitely defends interest rate cut in ppf 22605नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने रविवार को पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर घटाने के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था सुस्ती से सामथ्र्य की तरफ बढेगी। जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा,अब जबकि ब्याज दर घट गई है और देश की अर्थव्यव्यवस्था इन दिनों जिस दिशा में बढ रही है, उसे देखते हुए ऎसी स्थिति नहीं बनेगी, जिसमें बैंकों की ऋण दर घटती जाएगी और जमा दर अधिक रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को सक्षम बनाना है, सुस्त नहीं। देश को दोनों ही क्षेत्रों में कम ब्याज दर की तरफ बढना है। इसी तरह पिछले कुछ महीने में सरकारी प्रतिभूतियों की दर भी घटी है। पहले ब्याज दर में साल में एक बार बदलाव होता था। अब ब्याज दर हर तिमाही घोषित होगी।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन भी इस फार्मूले पर काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रतिभूतियों की दर बाजार तय करता है।