businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल अब चीन में हुई अव्वल,शियोमी को पछाडा

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple surges ahead of xiaomi in chinese market, holds top positionबीजिंग। अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल पहली बार चीन के फोन बाजार में शियोमी को पछाड कर पहले नंबर पर आ गई है। चीन दुनिया के सबसे बडे स्मार्टफोन बाजारों में से एक है। वहां प्रतिस्पर्धा भी बहुत कडी है।

बाजार अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार एप्पल को 2015 की पहली तिमाही में 14.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी मिली। जबकि इसी दौरान शियोमी की बाजार हिस्सेदारी 13.7 फीसदी रही। चीन के बाजार में इन दो कंपनियों के बाद सरकारी हुआवेई है उसके बाद सैमसंग व लेनोवो। बीती पांच तिमाहियों में इस बाजार में पहले नंबर पर अलग-अलग कंपनियां रही हैं। सैमसंग व लेनोवो भी इस बाजार में पहले नंबर पर रही हैं।