businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऐप स्टोर, एप्पल म्यूजिक की समस्याओं का एप्पल ने किया समाधान

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple resolves issues with app store apple music that affected users 512901सैन फ्रांसिस्को।  दुनिया भर में एप्पल के यूजर्स को कुछ घंटों के लिए ऐप स्टोर और एप्पल म्यूजिक के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा। कंपनी ने मंगलवार को तड़के कहा कि उसने दोनों बग्स को ठीक कर लिया है और सेवाएं वापस पटरी पर आ गई हैं। आउटेज ट्रैकिंग की सेवा देने वाली कंपनी डाउनडेटेक्टर ने इन मुद्दों की सूचना दी और कहा कि दुनिया भर में लगभग सभी उपयोगकर्ता इससे प्रभावित हुए।
ऐप स्टोर आउटेज ने काफी हद तक आईपैड यूजर्स को प्रभावित किया और उन्हें एप्पल म्यूजिक पर संगीत चलाने, उनके प्रोफाइल तक पहुंचने, गीत देखने और बहुत कुछ करने में भी समस्याएं हुई।
एप्पल सपोर्ट ने एक ट्वीट में कहा, "जागरूकता के लिए धन्यवाद! ऐप स्टोर वर्तमान में एक आउटेज का सामना कर रहा है। हम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि आप ऐप स्टोर को फिर से एक्सेस कर सकें।"
ऐप स्टोर और एप्पल म्यूजिक दोनों के यूजर्स को कुछ घंटों के लिए रुक-रुक कर समस्या का सामना करना पड़ा।
रेडिट यूजर्स को एप्पल म्यूजिक में गीत की जानकारी, डॉल्बी एटमॉस और गीतों से दोषरहित ऑडियो गायब होने की समस्या थी।
9टु5मैक ने बताया कि एप्पल के प्राइवेसी लेबल कई ऐप स्टोर लिस्टिंग पर दिखाई नहीं दे रहे थे।
अब, एप्पल की दोनों सेवाओं का समाधान कर लिया गया है।
--आईएएनएस

[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]