एप्पल नीले, नारंगी, सुनहले रंग में लांच कर सकता है नया आईफोन
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2018 | 

सैन फ्रैंसिस्को। एप्पल डुअल सिम वाला 6.5 इंच का आईफोन 2018 में लांच कर सकता है, जिसकी कीमत करीब 1,000 डॉलर होगी।
ताइवान के कारोबारी समूह केजीआई सिक्युरिटीज से जुड़े एक प्रमुख विश्लेषक ने एप्पल के नए मॉडल की लांचिंग की संभावना जताई है।
मिंग चि कुओ ने एक रिसर्च नोट में कहा है कि यह नया मॉडल काले, सफेद और सुनहले रंग में होगा और 6.1 इंच का एलसीडी आईफोन स्लेटी, सफेद, नीले, लाल और नारंगी रंग में हो सकता है।
इससे पहले विश्लेषक ने कहा था कि आईफोन निर्माता 2018 के सितंबर में तीन आईफोन लाने की घोषणा कर सकती है।
(आईएएनएस)
[@ संजीदा अभिनेता संजीव कुमार ने नहीं की शादी लेकिन कई बार हुआ प्रेम]
[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]
[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]