सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने पुष्टि की है कि आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान
के कारण आईफोन 12 की लॉन्चिग में देरी होगी और अब एक नई रिपोर्ट में दावा
किया गया है कि लॉन्च दो चरणों में विभाजित होगा। डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के
अनुसार, क्यूपर्टिनो आधारित तकनीकी दिग्गज इस साल के आखिर में 5.4-इंच,
6.1-इंच और 6.7-इंच ओएलईडी स्क्रीन के साथ आईफोन 12 के चार अलग-अलग मॉडल
लॉन्च करने की योजना बना रही है। एप्पल 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ दो आईफोन
12 लॉन्च कर सकती है। इसके बाद 5.4 इंच और 6.7 इंच के मॉडल बाद में लॉन्च
हो सकते हैं।[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]