businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2023 की शुरुआत में 27 इंच के मिनी एलईडी डिस्प्ले लॉन्च कर सकता है एप्पल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple likely to unveil 27 inch mini led display in early 2023 527418सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज एप्पल 2023 की पहली तिमाही में मिनी एलईडी बैकलाइटिंग के साथ 27 इंच का नया डिस्प्ले लॉन्च करेगा। एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, जब से एप्पल ने अधिक 'किफायती' स्टूडियो डिस्प्ले का खुलासा किया है, तब से प्रो-लेवल डिस्प्ले की अफवाहें फैल गई हैं। इसमें एप्पल के मैकबुक प्रो और 12.9-इंच आईपैड प्रो में पाए जाने वाले एचडीआर, प्रो मोशन और मिनी एलईडी बैकलाइटिंग का अभाव है।

डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के विश्लेषक रॉस यंग के अनुसार, एप्पल 2023 की शुरुआत में 27 इंच के मिनी एलईडी डिस्प्ले का खुलासा करेगा। यह जानकारी ट्विटर पर उनके सुपर फॉलोअर्स के साथ साझा की गई थी, इसलिए ट्वीट केवल भुगतान करने वाले सदस्यों को ही दिखाई देता है।

एप्पल पहले से ही 6के डिस्प्ले के साथ हाई-एंड प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर बेचता है, लेकिन इसमें अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले लेटेस्ट प्रो-ग्रेड फीचर्स का भी अभाव है।

यह प्रदर्शन उन पेशेवरों के लिए अधिक है जिन्हें महंगे संदर्भ मॉनिटर की आवश्यकता होती है जहां रंग सटीकता सबसे महत्वपूर्ण विवरण है।

--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]