businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमूल ने डेढ़ साल में पहली बार दूध के दाम बढ़ाए

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 amul hikes milk prices for the first time in one and a half years 483283नई दिल्ली। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ), अमूल के ब्रांड नाम के तहत दूध और दूध उत्पादों के विपणनकर्ता ने अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बढ़ोतरी गुजरात और दिल्ली-एनसीआर में 1 जुलाई से प्रभावी होगी। अहमदाबाद में अमूल गोल्ड की कीमत 29 रुपये प्रति 500 एमएल, अमूल ताजा की कीमत 23 रुपये प्रति 500 एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 26 रुपये प्रति 500 एमएल होगी।

2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि में तब्दील होती है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। मूल्य संशोधन पूरे भारत में किया जा रहा है, बाकी बाजारों में जहां अमूल अपने ताजे दूध का विपणन कर रहा है।

पिछले 1.5 वर्षों में, अमूल ने अपनी ताजा दूध श्रेणी में कोई मूल्य संशोधन नहीं किया है।

अमूल ने कहा कि तब से ऊर्जा, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स की लागत में वृद्धि के कारण संचालन की कुल लागत में वृद्धि हुई है। लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, इसके सदस्य संघों ने भी किसानों की कीमत 45 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो वसा तक बढ़ा दी है जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत से अधिक है। (आईएएनएस)

[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]