कोलंबो | श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को 'घरेलू मूल्य युद्ध' के मद्देनजर अंडे आयात करने की योजना की घोषणा की। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट के प्रवक्ता बंडुला गुनावदेर्ना ने संवाददाताओं को बताया कि अंडे आयात करने के लिए कैबिनेट के सामने प्रस्ताव रखा गया था और सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]