businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन बनी नशा सप्लायर कंपनी! -तस्कर मंगा रहे ऑन लाइन गांजा -मध्यप्रदेश के बाद जयपुर में बड़ा खुलासा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 amazon became a drug supplier company! smugglers are asking for online ganja   after madhya pradesh big disclosure in the capital 497090जयपुर। ऑन लाइन कारोबार करने वाली विदेशी अमेजन कंपनी अब नशा सप्लायर कंपनी में बनती जा रही है! मध्यप्रदेश में सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद राजधानी की रामनगरिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।  पुलिस ने ऑन लाइन गांजे सहित अन्य नशा सामग्री मंगाकर तस्करी करने वाली गैंग पर शिकंजा तो कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुए। पुलिस अब अमेजन कंपनी भूमिका का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई के दायरे में ले सकती है।

क्या था मामला: मध्यप्रदेश की भिण्ड थाना पुलिस ने 13 नव बर को गोविन्द ढाबा से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके पास मिले बैग की तलाशी में गांजा बरामद हुआ तो पुलिस भौंचक्की रह गई। पुलिस ने आरोपित कल्लू उर्फ सूरज पवैया (30) निवासी आजाद नगर मुरार ग्वालियर और पिन्टू उर्फ बृजेन्द्र  डोगर (40) निवासी गांव छिमका भिण्ड को गिर तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 किलो 434 ग्राम गांजा बरामद किया था जिसकी कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई थी।

ऑन लाइन मंगाया नशा: आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि नशे की खेप अमेजन कंपनी के जरिए ऑन लाइन मंगवाई थी। पुलिस ने इनके पास से कंपनी के  टैग लगे पार्सल बॉक्स सहित ऑन भुगतान की साक्ष्य भी जप्त किए थे। पुलिस अब कंपनी  कर्मचारियों की भूमिका का पता लगाकर मिली-भगत होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

रामनगरिया में कबूला: गौरतलब है कि राजधानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रामनगरिया पुलिस ने नशा सप्लायरों को दबोचा था। पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि गांजे सहित अन्य पदार्थों की खेप उन्होंने ऑन लाइन मंगवाई थी। खेप मिलने के बाद गिरोह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर ग्राहकों को सप्लाई करता था।

शक से दूर डिलीवरी: गौरतलब है कि विदेशी अमेजर कंपनी ग्राहकों को घरेलू सामान उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा कंपनी ऐसे सामान की भी आपूर्ती करती है जो बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होता। बताते चलें कि एटीएम बूथ हैक कर पैसे निकालने वाले विदेशी महिला गैंग ने हैक करने वाले उपकरण भी ऑन लाइन मंगवाए थे। माना जाता है कि डिलीवरी होने वाले सामान का डिलीवरी मैन को पता नहीं होता है। ऐसे में किसी प्रकार की पकड़ा-धकडी के डर से दूर संदिग्ध लोग सीधे ही कंपनी को ऑर्डर कर प्रतिबन्धित वस्तुएं भी मंगवाते है जिनमेें अश्लील प्रोडक्ट भी शामिल हैं।

[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]