अलीबाबा की कुल बिक्री 3,000 अरब युआन से अधिक
Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2016 | 

हांग्झू। अलीबाबा समूह ने सोमवार को कहा कि
वित्त वर्ष 2016 में कंपनी की कुल बिक्री 3,000 अरब युआन (463 अरब डॉलर) को
पार कर गई है।
कंपनी का 2016 वित्त वर्ष एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक है।
अलीबाबा ने कहा कि वह 2016 में वालमार्ट को पीछे छो़डकर विश्व की सबसे ब़डी
खुदरा कंपनी बन सकती है।
कंपनी के मुताबिक, अलीबाबा प्लेटफार्म पर घरेलू उपकरण, कप़डे, विद्युत
उपकरण, शिशु उत्पादों की सर्वाधिक बिक्री होती है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)