businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा समूह ने स्मार्ट ‘इंटरनेट कनेक्टेड कार’ का अनावरण किया

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 alibaba group unveils smart internet connected car 54695नई दिल्ली। अलीबाबा समूह ने गुरुवार को अपनी तरह के पहले ‘इंटरनेट से जुड़े कार’ का अनावरण किया, जिसका निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा।

यून ओएस से लैस इन कारों को ‘‘ओएस कार आर एक्स 5’’ नाम दिया गया है। इसे एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘यून ओएस फॉर कार’ अलीबाबा समूह का एक स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो ऑटोमोटिव उद्योग के लिए खासतौर से बनाया गया है।

इस कार में उन्नत फ्यूल तकनीक का प्रयोग किया गया है, इसके एक्सेलेरेशन की क्षमता अधिक है। यह कम तेल खपत करता है, साथ ही इसकी ब्रेकिंग क्षमता भी अधिक है।

क्लाउड आधारित आंकडो़ं के माध्यम से यून ओएस कार आरएक्स 5 डाइवरों को कई सारे इंटेलिजेंट मैप जैसी कई सुविधाएं मुहैया कराता है।

यह कार स्मार्ट वॉयस कंट्रोल के माध्यम से कमांड ग्रहण करने में सक्षम है, जिससे अधिक प्राकृतिक और सुरक्षित यात्रा का माहौल मिलता है। इस सिस्टम को कंट्रोल करने का प्राइमरी मोड ऑडियो हैं।

इसमें 4 डिटेचेबल एक्स कैमरे लगे, जो यात्रा की वीडियो रिकार्डिंग करता है तथा कार के अंदर 360 डिग्री सेल्फी ली जा सकती है। साथ ही इन सेल्फी को कार के ओएस से जुड़े स्मार्टफोन के माध्यम से तुरंत साझा भी किया जा सकता है।

‘इंटरनेट आईडी’ के साथ जुड़ी पहली कार अपने डाइवर को उसके स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के माध्यम से पहचान लेती है। यह व्यक्तिगत इंटरनेट सर्विस मुहैया कराती है, जैसे अभिभावदन, पसंदीदा संगीत और पसंदीदा गंतव्य आदि।

अलीबाबा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मान ने बताया, ‘‘यून ओएस भविष्य के समाज में कारों को मनुष्य के जीवन का कहीं अधिक अनिवार्य हिस्सा बनाएगा। इस बदलाव का हिस्सा बनते हुए हमें गर्व और विशेषाधिकार महसूस हो रहा है।’’

यह कार फिलहाल 99,800 यूआन से लेकर 1,86,800 यूआन (10,07,240 रुपये से लेकर 18,85,295 रुपये तक) में उपलब्ध है।
(IANS)