businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अजमेरा रियलिटी की चौथी तिमाही की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ajmera realtys fourth quarter sales decline 13 percent 714918नई दिल्ली । 'अजमेरा रियलिटी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड' ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का बिक्री मूल्य 13 प्रतिशत घटकर 250 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह 287 करोड़ रुपये था।
 
कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस तिमाही में रियल एस्टेट कंपनी का कलेक्शन भी घटकर 182 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि के 197 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत कम है।
हालांकि, कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में स्थिर प्रदर्शन किया। अजमेरा रियलिटी ने वित्त वर्ष 2025 में 1,080 करोड़ रुपये की कुल बिक्री हासिल की, जो वित्त वर्ष 2024 के 1,017 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत अधिक है।
इस साल कलेक्शन भी 13 प्रतिशत बढ़कर 646 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 570 करोड़ रुपये था।
इस बीच, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही के 35.35 करोड़ रुपये से घटकर 33.89 करोड़ रुपये रह गया, जैसा कि इसकी पिछली फाइलिंग में बताया गया था।
परिचालन से राजस्व भी पिछली तिमाही के 199.96 करोड़ रुपये से 3.54 प्रतिशत घटकर 192.88 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी की फरवरी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में राजस्व में 206.67 करोड़ रुपये से 6.67 प्रतिशत की गिरावट आई है।
कुल आय में भी गिरावट देखी गई, जो तिमाही आधार पर 2.46 प्रतिशत घटकर 199.09 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 208.59 करोड़ रुपये से 4.55 प्रतिशत कम रही।
इसके विपरीत, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया था, जिसमें कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 35.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 22.53 करोड़ रुपये था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुक्रवार को कंपनी का शेयर 18.75 रुपये या 2.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 821.50 रुपये पर बंद हुआ।
अजमेरा रियलिटी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,224.90 रुपये से नीचे कारोबार करते रहे, हालांकि वे 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 555.65 रुपये से ऊपर रहे।
--आईएएनएस
 

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]